टीडीएफ स्कॉलरशिप 2024

(अब आवेदन के लिए खुला है)

टीडीएफ स्कॉलरशिप के बारे में

ट्राइबल डिज़ाइन फोरम और  वन ईक्यू फाउंडेशन को भारत के सभी जनजातीय समुदाय के एसएससी अभ्यर्थियों के लिए  जरुरत आधार पर तैयारी की गयी टीडीएफ स्कॉलरशिप 2024 की घोषणा करते हुए काफी ख़ुशी हो रही है जो उन्हें आने वाले एसएससी परीक्षा तैयारी के लिए इस स्कॉलरशिप के तहत एक्सक्लूसिव एसएससी प्रिपरेशन किट  प्रदान करेगी।  

जनजातीय समुदाय के सभी एसएससी अभ्यर्थी 7 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।  ये टीडीएफ स्कॉलरशिप योजना का दूसरा संस्करण है , इससे पहले प्रथम संस्करण 2023 में पूरे भारत के 25 जनजातीय समुदाय के एसएससी अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था।

टीडीएफ स्कॉलरशिप के इस संस्करण में, 450 स्कॉलरशिप महिलाओं के लिए, 450  स्कॉलरशिप पुरुषों के लिए और बाकी 100 स्कॉलरशिप अन्य लिंग वर्ग के लिए आरक्षित है।

टीडीएफ स्कॉलरशिप – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इस स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

भारत सरकार द्वारा अनुसूचित सभी 705 जनजातीय समुदाय का कोई भी सदस्य इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।भारत सरकार द्वारा अनुसूचित सभी 705 जनजातीय समुदाय का कोई भी सदस्य इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।

यदि मेरा चयन होता है तो मुझे कब सूचित किया जायेगा ?

नहीं, लेकिन आप वनईक्यू फाउंडेशन की वेबसाइट पर जा कर या फिर इन्फो एट वन ईक्यू डॉट फाउंडेशन पर मेल कर उपलब्ध अन्य स्कॉलरशिप की सुविधा ले सकते हैं।

क्या इस स्कॉलरशिप के लिए किसी प्रकार की उम्र सीमा या लिंग सीमा है ?

कोई उम्र सीमा नहीं
सभी लिंग वर्ग के लिए उपलब्ध
पुरुषों के लिए 450 सीट आरक्षित
महिलाओं के लिए 450 सीट आरक्षित
अन्य लिंग वर्ग के लिए 100 सीट आरक्षित

आवेदन कब तक किया जा सकता है ?

7 मार्च से 7 अप्रैल 2024 के बीच.

आवेदन कहाँ दिया जाये ?

ट्राइबल डिज़ाइन फोरम की वेबसाइट www.tribaldesignforum.com पर

आवेदन कैसे किया जाये ?

APPLY NOW  बटन पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर यहाँ क्लिक करें

आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों को होना जरुरी है ?

आपको अपना ST सर्टिफिकेट या कम्युनिटी सर्टिफिकेट या कास्ट सर्टिफिकेट अवश्य ही अपलोड करना होगा ताकि आपको जनजाति समुदाय का दावा मिल सके
[* ST सर्टिफिकेट राज्य/केंद्र सरकार द्वारा निर्गत किया जाता है जो यह प्रमाणित करता है कि आप भारत सरकार द्वारा जारी की गयी अनुसूचित जनजाति के सदस्य हैं।]

आपको आवेदन क्यों करना चाहिए ?

टीडीएफ एसएससी स्कॉलरशिप उन एसएससी अभ्यर्थियों के लिए तैयार की गयी है जिन्हे एसएससी परीक्षा तैयारी करने के लिए आर्थिक रूप सक्षम नहीं है या भौगोलिक सुदूरता के कारण उच्चगुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री उनकी पहुँच से दूर है।

टीडीएफ एसएससी स्कॉलरशिप का चयन कैसे किया जायेगा ?

लाभार्थियों का चयन दो चरण के स्क्रीनिंग पर होगी, जिसमे उनकी आवश्यकता और तैयारी को लेकर उनकी व्यक्तिगत स्पष्टता को आधार मान कर चयन होगा

टीडीएफ एसएससी स्कॉलरशिप के लिए कितने अभ्यर्थियों का चयन होगा ?

कुल 1000 (450 महिला, 450 पुरुष और 100 अन्य लिंग वर्ग के लिए )

यदि मेरा चुनाव होता है तो मुझे प्राप्त होगा ?

टीडीएफ स्कॉलरशिप में आवेदक को आवश्यकता के आधार पर एसएससी परीक्षा संबंधी पाठ्य सामग्री प्रदान की जायेगी इसकी विशेषता  वनपीवायक्यू  एप और वन ईक्यू  स्टडी ग्रुप की कम्पलीट एक्सेस होगी।

वनपीवायक्यू  एप
डिजिटल टूल जो बनाये आपकी तैयारी को और भी आसान और किफायती

टीडीएफ एसएससी स्कॉलरशिप  की एक ख़ास विशेषता है – वह है ‘ वन पीवायक्यू एप’ , अनोखे अन्दांज़ से तैयार किया गया एप जहाँ  हर एक यूजर अपनी जरुरत आधार पर अपनी तैयारी को कस्टमाइस्ड कर सकता है।

( पीवायक्यू प्रीवियस यर्स क्वेश्चन का लघु रूप है और एसएससी परीक्षा के डिज़ाइन दृष्टिकोण  से इसका अर्थ ‘प्ले योर क्वेश्चन ‘, ‘प्रैक्टिस योर क्वेश्चन ‘ और ‘प्रिंट योर क्वेश्चन ‘ भी है )

वनपीवायक्यू  एप अभ्यर्थियों को एसएससी एग्जाम के प्रीवियस यर्स क्वेश्चन को प्ले, प्रैक्टिस और प्रिंट करने की भी सुविधा देता है।

वन पीवायक्यू एप में उपलब्ध सुविधायें :
• सीजनल मॉक टेस्ट , प्रैक्टिस और क्विज़ मॉड्यूल
• ऑडियो बुक्स
• वीडियो सोल्यूशन
• वनक्यू के चुनिंदा कोर्स के पीडीएफ
• सीजीएल 2023 टारगेट स्टडी ग्रुप – डेली शेड्यूल और स्टडी मटेरियल

 वन पीवायक्यू एप की खास और अनोखी विशेषता (यूएसपी) :  सहज यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस में अंग्रेजी और हिंदी में उब्लब्ध ऑडियो बुक।

किन भाषाओं में एसएससी एग्जाम प्रेपरेशन मटेरियल उपलब्ध होंगे ?

सभी वन ईक्यू स्टडी मटेरियल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। इसी प्रकार टीडीएफ स्कॉलरशिप के जरिये प्राप्त किताबें भी अभ्यर्थियों के पसंद के आधार पर  हिंदी या अंग्रेजी में उपलब्ध होंगी ।

मुझे एसएससी स्टडी मेटेरियल कब प्राप्त होंगे ?

आपके चयन की घोषणा के 15 दिन के अंदर  ।

यदि मेरा चयन होता है तो मुझे कब सूचित किया जायेगा ?

15 अप्रैल तक  ।

मेरे चयन होने की सूचना मुझे कैसे दी जाएगी ?

चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा टीडीएफ स्कॉलरशिप 2024 में चयनित अभ्यर्थियों की सूची www.tribaldesignforum.com पर घोषित की जायेगी।

स्कॉलरशिप कितने दिनों के लिए मान्य रहेगी ?

स्कॉलरशिप एक कैलेंडर वर्ष के लिए मान्य रहेगी : मई 2023 से मई 2024 तक ।

इस पहल के बारे में

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार की संस्था है  जो हर साल विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सरकारी संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर नियुक्ति के लिए हर साल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षायें आयोजित करती है।  हर साल लगभग 30 लाख उम्मीदवार एसएससी सीजीएल में आवेदन देते हैं और उनमे लगभग 15 लाख उम्मीदवार परीक्षा देते हैं। (  एसएससी सीजीएल 2022 में पंजीकृत 33,55,194 उम्मदीवार)

एसएससी सीजीएल परीक्षा का स्तर कठिन होता है  क्योंकि  पाठ्यक्रम काफी वृहद् होता है जिसमे  रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड , अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस जैसे विषय के कई जटिल टॉपिक्स  शामिल होते हैं। लेकिन सही पाठ्य सामग्री और सटीक रणनीति के साथ अभ्यास  करने से हर कोई इस परीक्षा में सफल हो सकता है। हर साल कई एसएससी अभ्यर्थी मन लगा कर इस परीक्षा की तैयारी करते हैं इस उम्मीद में कि उनका अंतिम चयन अवश्य होगा। लेकिन इस परीक्षा की तैयारी जितनी कठिन है लगभग उतना ही कठिन होता है – तैयारी के लिए पाठ्य सामग्री , किताबें को जुटाना, खासकर जनजातीय समुदाय के उन युवाओं के लिए जो अपने दैनिक जीवन में ही कई आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे होते हैं और जिनके पास किताबें जुटाने के लिए भी आर्थिक क्षमता नहीं होती । ट्राइबल डिज़ाइन फोरम उच्च गुणवत्तापूर्ण और सहजता आधारित डिज़ाइन सोल्यूशन के जरिये प्रयासरत है कि कैसे डिजिटल प्रोडक्ट्स और टूल्स की भूमिका  जनजातीय समुदाय के मेहनती और आंकाक्षी एसएससी अभ्यर्थियों को शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का अवसर दे सके । ट्राइबल डिज़ाइन फोरम और वन ईक्यू फाउंडेशन अपने संयुक्त प्रयास से इस दिशा में प्रतिबद्ध हैं कि कैसे जनजातीय समुदाय के युवाओं तक पढ़ने का अवसर पहुँचाया जाये। और जनजातीय समुदाय के एसएससी उम्मीदवारों के लिए ‘1000 टीडीएफ स्कॉलरशिप’ इसी कड़ी का हिस्सा है इस आशा से कि स्कॉलरशिप उन जरूरतमंद अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी करने का अवसर प्रदान करेगी।

Event Details
  • Start Date
    March 6, 2024 12:00 pm